नाहन: सिरमौर जिला होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने नाहन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा.
होमगार्ड जवानों ने सांसद को अवगत करवाया कि जिला में जवानों से नियमित रूप से सेवाएं नहीं ली जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में होमगार्ड जवानों ने सरकार से साल भर उनकी सेवाएं लेने की मांग की है.
जिला सिरमौर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि जिला में होमगार्ड जवानों से ड्यूटी बहुत कम ली जा रही है. करीब 550 जवान है, जिसमें से एक समय में 250 के करीब जवान ही ड्यूटी देते हैं. शेष बेरोजगार रहते हैं, जबकि होमगार्ड के जवान हर कार्य में सक्षम है फिर चाहे वह स्कूटी से संबंधित हो या फिर आपदा से. बावजूद इसके जवानों का शोषण हो रहा है, जोकि निंदनीय है.