पांवटा साहिब:होली का त्योहार इस बार 8 मार्च 2023 को देशभर में मनाया जाएगा. इसको लेकर पांवटा साहिब में महिलाएं गांवों में हर्बल रंग तैयार कर रही है , ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रंगों के इस त्योहार होली को उत्साह से मना सके. इन हर्बल रंगों को महिला समूह की मदद से महिलाएं बना रही हैं. वहीं, हर्बल रंगों को बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह की महिलाओं सहित हर्बल रंग तैयार कर रही महिलाएं होली पर्व पर इनका उपयोग करेंगी.
व्यापार के मद्देनजर उतारा जाएगा बाजार में:शिलाई पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत शिव शंकर ग्राम संगठन की महिलाएं इन दिनों होली के लिए हर्बल रंग तैयार करने में जुटी हैं. स्वयं सहायता समूह की मदद से महिलाएं इस वर्ष अपने इस्तेमाल के लिए ही इन रंगों का प्रयोग करेंगी, जबकि आने वाले समय में इन हर्बल रंगों को व्यवसाय की दृष्टि से बाजार में उतारा जाएगा.
गेंदा फुल और चुकंदर का इस्तेमाल:सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र रामपुरघाट में शिव शंकर ग्राम संगठन की सदस्य बबिता कौशल ने बताया कि शिलाई विकासखंड की शिव शंकर ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया है, जिसमें महिलाएं पालक, चुकंदर, गेंदा फूल आदि से हर्बल रंग बनाना सिखाया गया. अब महिलाएं अपनी पंचायतों में रंग बनाने का काम कर रही हैं.
प्रशासन और सरकार से आस:उन्होंने बताया कि आगामी होली पर ग्रामीण महिलाएं इन्हीं रंगों से खेलेंगी. वहीं, सबको हर्बल रंग से होली खेलने के लिए जागरूक करेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार ही कोशिश की जाएगी कि ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में हर्बल रंग बिक्री के लिए रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन और सरकार महिलाओं के समूह को सहायता करें तो महिलाएं होली त्योहार में अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं.
ये भी पढे़ं:Holi 2023 : ऐसे मनायी जाती है देश के अलग-अलग राज्यों में होली, जानिए खास तौर-तरीके