पांवटा साहिबः ऐतिहासिक होली मेला पर्व पर रविवार को पांवटा में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस नगर किर्तन को दौरान भारी संख्या में संगठनों ने भाग लिया. रविवार दोपहर दो बजे पांवटा गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरंभ हुआ.
इस दौरान गतका टीम ने भी रण कौशल दिखाकर सभी संगतों और लोगों का मनोरंजन किया. गुरुद्वारा परिसर से मुख्य बाजार होते हुए अग्रसेन चौक बद्रीपुर तक नगर कीर्तन निकला गया.
शहर की कई श्रद्धालु महिलाएं और कन्याएं नगर कीर्तन में आगे-आगे चलकर मार्ग की साफई कर रही थी. नगर कीर्तन के दौरान शहर में जगह-जगह फ्री स्टॉल लगाए गए, जिसमें नगर कीर्तन में शामिल और श्रद्धालुओं ने चाय, दूध, खीर, मिठाइयां और फलों का वितरण भी किया.