नाहन / चेन्नई:चेन्नई के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र तंजावुर ने भारतीय लोक उत्सव का आयोजन किया.23 से 29 दिसंबर तक चले आयोजन के दौरान आसरा संस्था के कलाकारों ने हिस्सा लेकर सब का मन मोह लिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय लोक उत्सव का शुभारंभ 23 को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने किया.
समापन समारोह पर 29 दिसंबर को मुख्य अतिथि विजय सरस्वती शंकराचार्य स्वामी और तमिलनाडु सरकार में संस्कृति मंत्री के पांडियाराजन रहे. आसरा संस्था के लोक कलाकारों ने जिला सिरमौर के पारंपरिक लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया. इस बहुरंगी उत्सव को सफल बनाने में प्रशासन, संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न सांस्कृतिक केंद्र, कला एवं संस्कृति विभाग, तमिलनाडु सरकार आदि का सहयोग रहा.
चेन्नई में आयोजित इस भारतीय लोक उत्सव में भारत के अनेक राज्यों से कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई. हिमाचल से आसरा संस्था के लोक कलाकारों ने सिरमौरी नाटी के अलावा केरला का केररी पायट्टू नृत्य व पंचवाद्यम, मणिपुर का थांगटा नृत्य, उड़ीसा का संबलपुरी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, हरियाणा का फाग व घूमर नृत्य, आंध्र प्रदेश का गारागुलू व वीरनाट्यम् नृत्य, कर्नाटक का ढोलू कुनिता नृत्य, मध्यप्रदेश का गूदूमबाजा नृत्य, त्रिपुरा का सगराई मोग नृत्य, गुजरात का सिद्धि धमाल नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य, पश्चिम बंगाल का रायबंसी नृत्य, पांडिचेरी का कलीअट्टम आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई.