हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चेन्नई में सिरमौरी नाटी ने मचाई धूम, कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत - indian folk festival in chennai

चेन्नई में सिरमौरी नाटी पर नाहन के आसरा संस्था के कलाकारों ने हिस्सा लेकर लोगों का दिल जीत लिया. आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की और से एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत किया गया.आयोजन 7 दिवसीय आयोजन के दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

Himachali artist participated in indian folk festival in chennai
चेन्नई में सिरमौरी नाटी ने मचाई धूम,कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

By

Published : Dec 31, 2019, 5:29 PM IST

नाहन / चेन्नई:चेन्नई के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र तंजावुर ने भारतीय लोक उत्सव का आयोजन किया.23 से 29 दिसंबर तक चले आयोजन के दौरान आसरा संस्था के कलाकारों ने हिस्सा लेकर सब का मन मोह लिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय लोक उत्सव का शुभारंभ 23 को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने किया.

समापन समारोह पर 29 दिसंबर को मुख्य अतिथि विजय सरस्वती शंकराचार्य स्वामी और तमिलनाडु सरकार में संस्कृति मंत्री के पांडियाराजन रहे. आसरा संस्था के लोक कलाकारों ने जिला सिरमौर के पारंपरिक लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया. इस बहुरंगी उत्सव को सफल बनाने में प्रशासन, संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न सांस्कृतिक केंद्र, कला एवं संस्कृति विभाग, तमिलनाडु सरकार आदि का सहयोग रहा.

चेन्नई में सिरमौरी नाटी ने मचाई धूम,कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

चेन्नई में आयोजित इस भारतीय लोक उत्सव में भारत के अनेक राज्यों से कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई. हिमाचल से आसरा संस्था के लोक कलाकारों ने सिरमौरी नाटी के अलावा केरला का केररी पायट्टू नृत्य व पंचवाद्यम, मणिपुर का थांगटा नृत्य, उड़ीसा का संबलपुरी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, हरियाणा का फाग व घूमर नृत्य, आंध्र प्रदेश का गारागुलू व वीरनाट्यम् नृत्य, कर्नाटक का ढोलू कुनिता नृत्य, मध्यप्रदेश का गूदूमबाजा नृत्य, त्रिपुरा का सगराई मोग नृत्य, गुजरात का सिद्धि धमाल नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य, पश्चिम बंगाल का रायबंसी नृत्य, पांडिचेरी का कलीअट्टम आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई.

चेन्नई में सिरमौरी नाटी ने मचाई धूम,कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में गम्बरोला पुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, केरल के 52 छात्र घायल

आसरा के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यानंद सरैक व जोगेंद्र हाब्बी के निर्देशन में कला संस्कृति विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया. आसरा संस्था के प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया लोक कलाकारों ने महाभारत काल से संबंधित ठोडा नृत्य, देव पूजा व पांजड़ों से संबंध रखने वाले दीपक नृत्य, परात नित्य, रिहाल्टी गी के साथ बूढ़ी दिवाली का हारुल नृत्य किया जो वहां पर मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना.

आसरा के लोक कलाकारों में गायक रामलाल, गोपाल लोक नर्तक में अमीचंद, जोगेंद्र, चमन, मनमोहन, जितेंद्र, राय सिंह सरोज, अनु, सुनपति, लक्ष्मी आदि ने हिस्सा लिया. लोक वाद्यों में ढोलक वादक संदीप, करनाल वादक अनिल और बांसुरी वादक कृष्ण लाल आदि ने दर्शकों का मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार अपग्रेड स्वास्थय सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details