नाहन: सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष छींटा मंगलवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. सिरमौर के इस सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे नायक सुभाष छींटा की पार्थिक देह हरिपुरधार पहुंची. पूरा हरिपुरधार बाजार सुभाष छींटा अमर रहे के नारों से गूंज उठा.
बेटे सुभाष के आकस्मिक निधन के बाद परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शाम के समय सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि नायक सुभाष छींटा का सोमवार को पंजाब के एयरफोर्स स्टेशन हलवारा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुभाष छींटा का जन्म 30 नवंबर 1987 को खरोटी गांव में हुआ था. 2010 में वह भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे. इन्हें सेना में देश की सेवा करते हुए 13 साल 11 महीने हुए थे.