नाहन: हिमाचल सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार भेड़ पालकों के द्वार के तहत जिला मुख्यालय नाहन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने की.
दरअसल कार्यक्रम में जहां प्रदेश भर से आए दर्जनों भेड़ पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं सुविधा के लिए भेड़ पालकों को मेडिकल किट, सौर ऊर्जा आधारित रिचार्जेबल टॉर्च आदि भी मुहैया करवाए गए. इस बीच हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जहां पशुपालकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की. वहीं, कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में भेड़ पालकों की कोई चिंता नहीं की.
भेड़ पालकों की समस्या दूर करने के लिए सरकार कर रही कोशिश: त्रिलोक कपूर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि पशुपालकों की बुनियादी सुविधाओं व समस्याओं की यदि किसी ने चिंता की है, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. आजाद भारत के बाद पहली बार पशु पालकों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है, जिसके फलस्वरूप भेड़ पालकों के लिए कई योजनाएं आ रही है. हिमाचल में भी सरकार भेड़ पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.