जानकारी देती हुईं छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी. नाहन:हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम आज 23वीं अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई. छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने वीरवार को बटालियन से टीम को पुलिस मीट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए शुभकामनाएं देकर रवाना किया. दरअसल 9 जनवरी से 13 जनवरी तक चेन्नई में किया जा रहा है. इसी के तहत आज रवाना हुई टीम में शामिल हिमाचल पुलिस के 20 निशानेबाज इस पुलिस मीट में हिस्सा लेंगे.
बतौर टीम प्रबंधक छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं के उप समादेशक वीर बहादुर के नेतृत्व में यह टीम अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट में भाग लेगी. छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने मीडिया से बातचीत में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम में 20 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
23वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग मीट के लिए हिमाचल की टीम रवाना नेशनल के लिए इस टीम का चयन छठी आईआरबी बटालियन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया. उन्होंने बताया कि टीम के चयन के उपरांत इस बटालियन द्वारा लगभग एक महीने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग रेंज जुड्डा का जोहड़ नाहन में कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था. इसके बाद ही 20 सदस्यों की टीम का चयन किया गया. (himachal Police team leaves for chennai) (Himachal team leaves for Chennai)
शुभ्रा तिवारी ने बताया कि हिमाचल की टीम में छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं के निरीक्षक सुरेश चौहान, पीटीसी डरोह के उपनिरीक्षक भवानी शंकर, जिला कांगड़ा से उपनिरीक्षक पवन कुमार, जिला शिमला से सहायक उप- निरीक्षक रणजीत सिंह, छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं से मुख्य आरक्षी अमित चौहान, जिला सिरमौर से मुख्य आरक्षी अमित कुमार, चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबैरी से मुख्य आरक्षी विकास कुमार, धौलाकुआं से मुख्य आरक्षी सचिन पाल.
शिमला से मुख्य आरक्षी मुकेश शर्मा, मंडी से मुख्य आरक्षी विशाल कंवर, सीआईडी से मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार, तीसरी आईआरबी बटालियन पंडोह से मुख्य आरक्षी हरीश, पीटीसी डरोह से मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी से एलएचसी दिलबाग सिंह, सोलन से एलएचसी, योगेश कुमार, शिमला से आरक्षी सुनील कुमार, कांगड़ा से आरक्षी अनिरुद्ध सिंह, ऊना से आरक्षी माइकल ठाकुर, पीटीसी डरोह से आरक्षी पवन कुमार, तीसरी आईआरबी बटालियन पंडोह से आरक्षी शुभम कौशल शामिल है.
वहीं, टीम को रवाना करने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने भी टीम को शुभ संदेश जारी किया. इसके बाद ही बटालियन की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने टीम को उचित दिशा-निर्देश और शुभकामनाएं देकर बटालियन परिसर से रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें-Manali Winter Carnival 2023: इन दस तस्वीरों में देखिए कैसा रहा मनाली विंटर कार्निवल 2023