थाना प्रभारी राकेश राणा प्रताप नगर. यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के प्रतापनगर पुलिस थाने में डायल 112 के खिलाफ कार सवार शख्स के साथ 7 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. जिन पुलिसकर्मियों के हाथ में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है. अगर वही पुलिस लोगों को लूटने लग जाएगी तो फिर आप क्या करेंगे. यमुनानगर में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी ने एक शख्स से करीब 7 लाख लूट लिए, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच भी लिया.
डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा लूट:हरियाणा में डायल 112 की सुविधा आमजन के लिए काफी सुविधाजनक मानी जाती है. प्रदेश की जनता डायल 112 की तारीफ भी काफी ज्यादा करती है. इसी बीच यमुनानगर से डायल 112 का कारनामा सामने आया है. दरअसल, यमुनानगर के प्रतापगढ़ नगर में डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा लूट करने का मामला सामने आया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के एक शख्स ने शिकायत दी है कि प्री प्लान करके उससे लूट की गई है.
फर्नीचर खरीदने यमुनानगर जा रहा था पीड़ित: शिकायत में पांवटा साहिब निवासी अनिल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में उसका एक कॉलेज और होटल है. जिसके लिए वो फर्नीचर खरीदने के लिए 7 लाख रुपये अपनी कार में लेकर आया था. वो यमुनानगर की ओर जा रहा था. वहीं, रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. अनिल ने उस युवक को स्टूडेंट समझकर कार में बिठा लिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और थोड़ी देर में वहां से चल पड़े. उसके बाद कुछ ही दूरी पर फिर मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाया. जिसके बाद युवक ने फिर से कार को रुकवाया. उसके बाद युवक ने फोन कॉल की जिसके चंद सेकंड में ही वहां पर डायल 112 भी पहुंच गई.
3 पुलिसवाले और एक सिविल ड्रेस में थे:पुलिस की गाड़ी में 3 पुलिसवाले और एक सिविल ड्रेस में था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख रुपये लेकर वे सभी रफूचक्कर हो गए और उसे धमकी देकर गए कि यहां से हिलना मत. एक राहगीर ने पीड़ित को प्रताप नगर पुलिस थाने का नंबर दिया. जिसके बाद मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची और उसकी शिकायत ली. मामले में थाना प्रभारी राकेश राणा के मुताबिक फिलहाल जांच चल रही है. तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है. जबकि अभी दो फरार है. आरोपियों को सीआईए के हवाले किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर लिया जाएगा. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस खुलासा भी करेगी.
सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर एक धब्बा इन पुलिसकर्मी ने लगा दिया है. पुलिस पर जनता को कितना विश्वास है शायद यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से जनता और पुलिसकर्मियों के बीच खाई कम नहीं बल्कि अविश्वास की खाई और ज्यादा पैदा हो जाएगी. फिलहाल देखना होगा लुटेरे पुलिसकर्मियों का इरादा सिर्फ लूट का ही था या फिर कुछ और.