पांवटा साहिब: उत्तरी-पश्चिमी और मध्य भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में तो रातें लंदन से ठंडी हो गई हैं. इसी तरह पूरे उत्तरी भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी ठंड की वजह से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है.
हालात ऐसे हैं कि सुबह-शाम के समय लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. प्रदेश के निचले क्षेत्रों में पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड है. ऊना में सर्दी का सितम ऐसा हो कि लोगों को दिन के समय सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पा रहे.
उसी तरह सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में भी लोग ठंड की वजह से परेशान हैं. कोहरे की वजह से यहां वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. घने कोहरे में वाहन चलाना मुश्किल ही नहीं हादसे को न्योता देने के बराबर हो गया है.
पांवटा शहर के निवासी कुलदीप चौहान का कहना है कि बुधवार से लेकर रविवार तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. लोग केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
अमृता सिंह जो कि दुकानदार हैं उन्होंने बताया कि गुरु की नगरी होने के कारण यहां काफी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं, लेकिन धुंध और कोहरे की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों में कमी आई है. लोग ना आने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मौसम विभाग अधिकारी विकास राठौर कहते हैं, सर्दी के मौसम में कोहरा सबसे बड़ी परेशानी होता है. मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या अधिक होती है. इस का असर गेहूं और आलू की फसलों पर भी पड़ता है. किसानों को चाहिए कि वो समय-समय पर थोड़ी सिंचाई करनी चाहिए ताकि वो खराब न हों. अभी दो-तीन दिन और कोहरा रहने के आसार हैं.