पावंटा:इन दिनों देशभर के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल में आई फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पांवटा साहिब में भी आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां हॉस्पिटल में आई फ्लू रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिन में 130 मरीज आई फ्लू का उपचार करवाने के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचे.
बारिश के बाद पांवटा में आंखों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से पांवटा में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा है. खासकर बच्चों में यह तेजी से फैल रहा है. इससे बच्चों की आंखों में इंफेक्शन हो रहा है, जिससे आंखों में लालपन, सूजन और दर्द की समस्या आ रही है. पांवटा सिविल अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिनों के भीतर ही 130 मरीज आई फ्लू के इलाज के लिए यहां चुके हैं. अस्पताल में आंखों में सूजन, दर्द, लालिमा और खारिश के चलते मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.