पच्छाद/सिरमौर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में पच्छाद विधानसभा सीट की जंग कई मायनों में खास होने वाली है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने 2019 में उप चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी रीना कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने दयाल प्यारी को टिकट दिया है. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Reena Kashyap vs Dayal Pyari) (Himachal election 2022 voting in Pachhad) (Himachal election 2022)
बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को मात दी थी. इसके बाद 2019 के उपचुनाव में रीना कश्यप ने जीत दर्ज की थी. 2019 के उपुचनाव में कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर का मात दी थी.