हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस की कोशिशों से चीन के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा हुई बेहतर: DGP संजय कुंडू

प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू सिरमौर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. यही कारण है कि देशभर में प्रदेश पुलिस की रैंकिंग दूसरे स्थान पर है.

सिरमौर दौरे पर प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू
सिरमौर दौरे पर प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

By

Published : Jun 19, 2021, 8:38 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रयासों से चीन के साथ लगती सीमाओं पर सुरक्षा बेहतर हुई है. बेहद दुर्गम इन क्षेत्रों में लोगों के सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. यह बात पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

सीमाओं पर बेहतर हुई सुरक्षा

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि चीन के साथ लगते 240 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क, पेयजल, इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है. उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर छुटपुट विवाद के बाद प्रदेश पुलिस के पांच अधिकारियों को यहां विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था. यह रिपोर्ट प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजी गई, जिसके बाद यहां सुरक्षा सहित तमाम तरह की सुविधाएं बेहतर हुई है.

वीडियो.

सिरमौर दौरे पर डीजीपी संजय कुंडू

बता दें कि प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू सिरमौर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थानों और इंटरेस्टेट नाकों का दौरा किया. वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. यही कारण है कि देशभर में प्रदेश पुलिस की रैंकिंग दूसरे स्थान पर है. गुजरात पुलिस 99.8 नंबरों के साथ पहले स्थान पर है जबकि हिमाचल पुलिस 99 पॉइंट 5 नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर है. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस विभाग में रिफॉर्म्स लगातार जारी है.

पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अभूतपूर्व बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए थानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया जा रहा है. इन थानों में लोगों के बैठने की सुविधा के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के हिसाब से भी सुविधाओं को सृजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-HPU के टेक्नोलॉजी विभाग में सह-आचार्य के लिए जल्द होंगे साक्षात्कार, 3 दिन में जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details