नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के सर्किट हाउस में शनिवार दोपहर बाद डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नशे के सौदागर बख्शे नहीं जाएंगे. मीडिया को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग्स विशेषकर चिट्टे के तस्करी की पूरी तरह से रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. एक तो इस तरह के मामलों की जांच बैक टू बैक कर इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार नशे की तस्करी कहां से शुरू की गई. एक तो थोड़ी मात्रा में किसी व्यक्ति के पास पकड़ा जा रहा है, वो तो दोषी हैं, लेकिन यह सप्लाई कहां से हुआ, वहां तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस मामले से जुड़े स्मगलर व इसे बनाने वाले जो भी लोग हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करने की सरकार ने राजनैतिक इच्छा शक्ति दिखाई है और नशे के सौदागरों को प्रदेश में बख्शे नहीं जाएंगे. फिर चाहे वह किसी भी दल विशेष से ताल्लुक क्यों न रखते हो या फिर उन्हें किसी का भी संरक्षण प्राप्त हो. इसी के तहत सभी राजनैतिक दलों के साथियों से भी स्पष्ट शब्दों में कह दिया गया है कि किसी पुलिस, थाना, एसपी को इस तरह के मामलों में हस्ताक्षेप करने की कोशिश न करें. यदि पुलिस यह बताती है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है, तो ऐसे लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा.