हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने राजीव बिंदल को किया दरकिनार, अपनी ही सरकार में तलाश रहे जमीन: अजय सोलंकी - Ajay Solanki on Himachal assembly election

नाहन के हिंदू आश्रम में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित (Block Congress Committee meeting in Nahan) की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने की. इस दौरान कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार की.

Congress Committee meeting in Nahan.
नाहन में कांग्रेस कमेटी की बैठक.

By

Published : Apr 12, 2022, 5:23 PM IST

नाहन: नाहन के हिंदू आश्रम में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित (Block Congress Committee meeting in Nahan) की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने की. इस दौरान कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार की. प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने बैठक में जहां प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर भी जुबानी हमला बोला.

प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव (Ajay Solanki on Himachal assembly election) की रणनीति तैयार करना था, जिस पर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस पार्टी लोगों की बीच जाकर उन्हें जागरूक करेगी. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को भ्रष्ट और झूठे वायदे करने वाली सरकार करार दिया. अजय सोलंकी ने आरोप लगाया कि साढ़े 4 साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह पूर्व की कांग्रेस सरकार की देन है.

नाहन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल उद्घाटन ही किए हैं. उन्होंने नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल (Ajay Solanki on Rajeev bindal) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय विधायक केवल और केवल पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यों का श्रेय लेकर यहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने भी विधायक बिंदल को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव में उतरेगी और भाजपा सरकार इस चुनाव में 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.

ये भी पढ़ें:शिमला जिला परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, अध्यक्ष ने जारी किया शो कॉज नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details