हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को जयराम सरकार का बड़ा तोहफा, कालाअंब में किया गेहूं खरीद सेंटर का शुभारंभ - wheat purchasing center in nahan

जयराम सरकार का नाहन विधानसभा क्षेत्र को तोहफा दिया है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में पहला गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को कालाअंब में गेहूं खरीद सेंटर का शुभारंभ किया.

himachal BJP presindent Rajeev Bindal
कालाअंब में किया गेहूं खरीद सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Apr 25, 2020, 8:57 PM IST

नाहनः सिरमौर में हाल ही में पहला गेहूं खरीद सेंटर पांवटा साहिब में शुरू किया गया था और दूसरा खरीद सेंटर शनिवार को कालाअंब में शुरू करवाया गया. यहां खरीद के लिए मंडी समिति जिला सिरमौर पूर्ण सहायता एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएगी और एफसीआई इलाके की सारी गेहूं खरीदेगी. साथ ही यहां के किसानों को अब गेहूं खरीद के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी नहीं जाना पड़ेगा.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि किसान, बागवान हिमाचल प्रदेश की जान है. जयराम सरकार ने कोरोना वायरस के बावजूद कई प्रकार की बाधाओं के बीच खेती-बाड़ी के कार्य और किसानों की फसलों की कटाई व उपज के विपणन के लिए ठोस कदम उठाए हैं.

वीडियो.

कालाअंब में खरीद गेहूं सेंटर के शुरू होने से यहां के किसानों को अब हरियाणा में नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र के हजारों किसानों को इस सेंटर का लाभ मिल सकेगा. बिंदल ने बताया कि धान की खरीद के लिए भी खरीद सेंटर कालाअंब में खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का कोई भी खरीद केंद्र व अनाज मंडी कार्यरत नहीं थी. यह पहला खरीद केंद्र पिछले 40-50 सालों में बनाया गया है. यहां का किसान अपनी पैदावार हरियाणा में बेचा करता था, लेकिन अब उसे यहां सेंटर खुलने का लाभ मिल सकेगा.

पढ़ेंःकोविड-19: कंटेनमेंट जोन में प्रदेश के 6 जिलों का ज्यादातर एरिया, ग्रीन जोन में ये 6 जिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details