हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिकट फाइनल करने की जल्दबाजी में नहीं पार्टी, सर्वे के आधार पर दिए जाएंगे टिकट: सुरेश कश्यप - Himachal BJP candidate list

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अभी टिकट फाइनल करने की जल्दबाजी में नहीं है. पहले चर्चा होगी और सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. ये बात हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने शुक्रवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कही. उन्होंने कहा कि जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 7, 2022, 4:34 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अभी टिकट फाइनल करने की जल्दबाजी में नहीं है. पहले चर्चा होगी और सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. ये बात हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने शुक्रवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कही. मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समय आने पर भाजपा अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी. फिलहाल टिकट फाइनल करने में कोई जल्दबाजी (Himachal BJP candidate list) नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाईकमान के मुताबिक सर्वे के आधार पर टिकट फाइनल किए जाएंगे और जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया. साथ ही एक सवाल के जवाब में सुरेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिरमौर जिले के दौरे पर आएंगे. उनका दौरा भी लगभग तय हो गया (Suresh Kashyap on Himachal BJP candidate list) है.

हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रक्षा संबंधी स्थाई समिति में बतौर सदस्य नामित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार भी जताया. कश्यप ने कहा कि उन्होंने 16 साल तक जिस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं, आज उसी समिति में उन्हें शामिल किया गया है. जो उनके लिए गर्व की बात है. एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है, उसी तर्ज पर जिला सिरमौर में भी पार्टी कांग्रेस को हिलाकर (Himachal assembly election 2022) रखेगी.

ये भी पढ़ें:आज दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, इन सीटों पर होगा मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details