हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर निशाना, कोरोना काल में राजनीति न कर मदद को बढ़ाएं हाथ - BJP state president Suresh Kashyap targeted Congress

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. कश्यप ने कांग्रेस पर कोरोना काल में भी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस द्वारा वैक्सीन का विरोध किया गया और अब कांग्रेसी ही वैक्सीन की कमी का भी रोना रो रही है. उन्होंने विपक्ष को सलाह दी है कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस राजनीति करने की बजाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए.

Photo
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 6:14 PM IST

नाहन: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कोरोना काल में भी कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही विपक्ष को यह भी सलाह दी है कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस राजनीति करने की बजाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए.

कोरोना में भी राजनीति कर रही कांग्रेस

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार के साथ खड़े होने की बजाय कोविड-19 के कठिन दौर के बीच भी कांग्रेस राजनीति करने में लगी हुई है. बेतुकी बयानबाजी कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस द्वारा वैक्सीन का विरोध किया गया और अब कांग्रेसी ही वैक्सीन की कमी का भी रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और हर संभव कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं.

वीडियो.

लोगों की सेवा में जुटे हैं बीजेपी कार्यकर्ता

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के तहत सेवा कार्य करने में लगे हुए हैं. कश्यप ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस अभियान के तहत होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए हर संभव मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाइयां, आयुर्वेदिक काढ़ा मुख्य रूप से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने लोगों से कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से अपनाने का आग्रह किया है. इसके अलावा कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्टिंग के लिए आगे आने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें:मलेरकोटला में बनेगी विधायकों के वाहनों पर लगने वाली नीले रंग की झंडी, विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details