नाहन: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कोरोना काल में भी कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही विपक्ष को यह भी सलाह दी है कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस राजनीति करने की बजाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए.
कोरोना में भी राजनीति कर रही कांग्रेस
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार के साथ खड़े होने की बजाय कोविड-19 के कठिन दौर के बीच भी कांग्रेस राजनीति करने में लगी हुई है. बेतुकी बयानबाजी कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस द्वारा वैक्सीन का विरोध किया गया और अब कांग्रेसी ही वैक्सीन की कमी का भी रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और हर संभव कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं.