नाहन:हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा ने हाल ही में लोकसभा व राज्यसभा में पारित कृषि विधेयक का पुरजोर समर्थन किया है. साथ ही इसे किसानों के हित का विधेयक करार दिया है. नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक से देश सहित प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ा लाभ मिलेगा.
प्रदेश बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा व राज्यसभा में पारित कृषि विधेयक का समर्थन करती है और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री दोनों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसे ऐतिहासिक फैसले किसानों के हित में जो आज लिए गए हैं, वह अन्नदाताओं के लिए बड़ा कदम है.
उन्होंने कहा कि पहले किसान मंडियों में ही अपनी उपज को बेच सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने देखा कि किसानों की आय बढ़नी चाहिए. प्रधानमंत्री ने 2015 में यह घोषणा की थी कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करेंगे, जिसके लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए है.