राजगढ़: जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड की 11 पंचायतों में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हो गया. यहां 11 पंचायतों में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. द्वितीय चरण में विकासखंड राजगढ़ में 86.90 प्रतिशत मतदान हुआ.
इसमें ग्राम पंचायत माटल बखौग में 91.23%, शाया सनौरा में 88.84%, धनच मानवा में 91.97%, राणाघाट में 87.03%, नेहरटी बघोट में 88.83%, भाणत में 87.56%, करगाणू में 86.36%, शलाना में 80.02%, दीदग में 84.48%, डिम्बर में 86.54%, कोठिया जाजर में 88.01 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सबेस अधिक धनच मानवा में मतदान
यहां दूसरे चरण में सबसे अधिक ग्राम पंचायत धनच मानवा में 91.37 और सबसे कम शलाणा पंचायत में 80.02% मतदान हुआ. यहां पहले चरण में 11 पंचायतों में 84.47% मतदान हुआ था. निर्वाचन अधिकारी आर के शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कुल 57 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया, जिसमें कुल 10,579 मतदाता में से 5329 पुरुष व 5250 महिलाएं शामिल हैं. इसमें से कुल 9193 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 4705 पुरुष व 4488 महिलाएं शामिल हैं.
कोरोना के नियमों के तहत मतदान
आर के शर्मा ने कहा कि यहा मतदान के दौरान र्निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कोरोना एसओपी का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इसके लिए हर मतदान केद्र पर एक स्वास्थ्यकर्मी और एक आशा वर्कर तैनात किये गये थे जो हर मतदाता की थर्मल स्कैंनिंग व सेनिटाइजेशन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में मतदान को लेकर खासा उत्साह, वोटर्स बोलेः विकास के नाम पर दिया वोट