नाहन: हिमाचल बीजेपी की कमान मिलने के बाद राजीव बिंदल ने चापलूस कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया है कि चापलूसी और गणेश परिक्रमा करने से कुछ नहीं मिलेगा. बिंदल ने कहा कि जो कार्यकर्ता काम करेगा वो आगे बढ़ेगा और जो सिर्फ गणेश परिक्रमा में लगा रहेगा वो खत्म हो जाएगा. बिंदल ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का चिंतन, मंथन और कार्यशैली है.
सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है...चापलूसों को हटाना है: बिंदल - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल
राजीव बिंदल ने चापलूस कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि पार्टी में गणेश परिक्रमा करने वाले कार्यकर्ता खत्म हो जाएंगे. बिंदल ने कहा कि हमें बीजेपी को एक अविजित संगठन बनाना है और सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल
बिंदल ने कहा कि बीजेपी संगठन के आधार पर काम करती है. एक-दूसरे को साथ लेकर काम करती है और आने वाले वक्त में हम बीजेपी को ऐसा संगठन बनाना चाहते हैं जिसे कोई हरा ना सके.
नाहन पहुंचे राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है. बिंदल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जीत का संकल्प लेते हुए सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है