नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोगीनंद में शुरू किया गया शैक्षणिक रेडियो स्टेशन 'हेलो मोगीनंद' केवल 7 महीने में इस रेडियो स्टेशन के श्रोताओं की संख्या 7 हजार पहुंच गई है. खास बात यह है, कि देश ही नहीं विदेश में भी 'हैलो मोगीनंद' सुना जा रहा है. यह प्रदेश का पहला और देश का छठा शैक्षणिक रेडियो स्टेशन है, जो कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है.
श्रोताओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते स्कूल प्रबंधन भी काफी उत्साहित है. 12 सितंबर के बाद रेडियो स्टेशन से 5 अलग-अलग तरह के शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण आरंभ किया जाएगा. कार्यक्रमों के शेड्यूल को शिक्षा, सिनेमा, साक्षात्कार, जिला और प्रदेश सहित समाचार भागों में बांटा जा रहा है.
रेडियो स्टेशन के निदेशक और स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता संजीव अत्री ने बताया कि रेडियो स्टेशन को शुरू करने का जो उद्देश्य था, उस उद्देश्य की पूर्ति होते हुए महसूस हो रही है. पिछले 7 महीनों में लगभग 7 हजार श्रोता इससे जुड़े हैं. कई देशों में इस रेडियो को लोग सुन रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रेडियो स्टेशन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था कि जो बच्चे किसी कारण स्कूल से गैर हाजिर रहते हैं, वो बच्चे इस रेडियो के माध्यम से लेक्चर्स को सुन सकें, ताकि अनुपस्थिति का असर पढ़ाई पर न पड़ सके.
स्टेशन निदेशक अत्री के अनुसार पूरे दिन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एक खास किस्म के प्रोग्राम इस पर सुने जा सकेंगे. वहीं, 12 से 2 बजे तक दूसरी तरह के प्रोग्राम और दोपहर 3 से 5 बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे. संगीत, साक्षात्कार के कार्यक्रम जोड़े जा रहे हैं. एक खास तरह का प्रोग्राम 'बुलंदी' के नाम से शुरू किया जाएगा, जिसमें आसपास के लोग, जिन्होंने कुछ हटकर काम किया है, उससे साक्षात्कार होंगे. 12 घंटे तक लोग इस रेडियो स्टेशन पर अलग-अलग कार्यक्रम सुन सकेंगे. इसमें सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नशे के बारे में जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे.
वहीं दूसरी तरफ स्कूली छात्रा सलोनी का कहना है कि जब से यह रेडियो स्टेशन स्कूल में शुरू हुआ है, तब से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है. अनुपस्थित रहने पर उनकी पढ़ाई भी बाधित नहीं हो रही है. साथ ही रेडियो स्टेशन में काम कैसे होता है, ये भी सीखने को मिल रहा है.