नाहन: सिरमौर जिला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. भारी बर्फबारी के कारण जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है.
वहीं, पहाड़ों पर सफेद चादर बिछने से किसान व बागवान भी उत्साहित हैं. दरअसल सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार, नौहराधार, डलयानू, गताधार आदि इलाकों में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज किया गया है. हिमपात के बाद यातायात के लिए क्षेत्र की सभी सड़कें अवरुद्ध है. लिहाजा लोगों को मीलों दूर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी से किसान खुश
स्थानीय लोगों के अनुसार यह बर्फबारी किसानों व बागवानों के लिए बेहद अच्छी साबित होगी. दूसरी ओर बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. हालांकि सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कब तक यह खुलेंगी, इसका अंदाजा नहीं है.
पानी की पाइप लाइन जाम