नाहन: आसमान में बादलों की जबरदस्त गड़गड़ाहट के साथ जिला सिरमौर में सुबह आठ बजे जोरदार बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश से जहां जिला के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कोरोना की मार झेल रहे किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही बारिश से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. खेतों में गेहूं की फसल तैयार है और ऐसे में बारिश होने से खेतों में तैयार गेहूं की फसल की बर्बादी निश्चित है. कोरोना के चलते किसानों को पहले ही सब्जियां और अन्य फसलें मंडियों और मार्केट तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में मौसम की मार ने किसानों पर दोहरा वार कर दिया है.