पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पहाड़ी इलाकों में गिरीपार क्षेत्र में कुछ ही दिनों में गेहूं की फसल पककर तैयार होने वाली है, लेकिन शनिवार रात हुई जोरदार ओलावृष्टि किसानों के लिए मुसीबत बन गई हैं.प्याज, लहसुन और टमाटर की फसल बारिश से खराब होने के कगार पर है. किसानों की आर्थिकी का मुख्य साधन मात्र खेती ही है, जिससे किसान साल भर गुजर बसर करते हैं.
शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक ओलावृष्टि और झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. बारिश से NH 707 की हालत खस्ता हो गई है. NH-707 पर तिलोरधार के समीप बिल गेट का एक हिस्सा धंस गया.