नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में धगेड़ा ब्लॉक की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने की. बैठक में आयुषमान भारत के तहत लाभार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.
नाहन में स्वास्थ्य विभाग के धगेड़ा ब्लॉक की विशेष बैठक संपन्न, कई विषयों पर की चर्चा - हिमाचल न्यूज
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में धगेड़ा ब्लॉक की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में धगेड़ा ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ ने हिस्सा लिया, जिन्हें कई विषयों पर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि बैठक में आयुष भारत के तहत जो सेंटर नए खुले हैं, उनकी रिपोर्टिंग के लिए यह स्पेशल बैठक आयोजित की गई है. विस्तार से चर्चा करने के लिए बैठक में मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ आदि ने हिस्सा लिया. इस दौरान आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थी को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी चर्चा की गई.
साथ ही 18 साल से उपर के जितने भी डायबिटिज मरीज है, उनका जल्द से जल्द ईलाज करें. इसके अलावा भी अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश जारी किए गए. बैठक में धगेड़ा ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ ने हिस्सा लिया, जिन्हें कई विषयों पर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए.