हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, लोगों से की ये अपील - Health department holds rally in Nahan

सिरमौर जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें लोगों को सैंपलिंग और वैक्सीनशन के लिए किया जागरूक किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी व आशा वर्करों ने रैली के माध्यम से लोगों को पंपलेट बांटकर भी जागरूक किया.

Health department holds rally in Nahan
फोटो.

By

Published : Apr 18, 2021, 3:48 PM IST

नाहनःसिरमौर जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में जागरूकता रैली निकाली गई. धगेड़ा ब्लॉक की बीएमओ डॉ. मोनिशा अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों आंगनबाड़ी व आशा वर्करों ने इस रैली के माध्यम से शहर में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन व सैंपलिंग के लिए स्वेच्छा से आगे आने के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकाॅल को फाॅलो करने की भी अपील की.

आंगनबाड़ी व आशा वर्करों ने लोगों को किया जागरुक

इस दौरान आंगनबाड़ी व आशा वर्करों ने रैली के माध्यम से लोगों को पंपलेट बांटकर भी जागरूक किया. मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग के धगेड़ा ब्लॉक की बीमएओ डॉ. मोनिशाा अग्रवाल ने कहा कि जिला में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित रहा है.

वीडियो.

बीएमओ ने दी जानकारी

बीएमओ ने बताया कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोरोना अधिक उम्र के लोगों को हुआ था. जबकि इस वर्ष ये नया स्ट्रेन कम उम्र के बच्चों में भी अधिक देखने को मिल रहा है. डॉ. मोनिशा ने कहा कि लोगों की लापरवाही के चलते इस बार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

जिला में एक्टिव केस की संख्या 621

बता दें कि पिछले करीब 20 दिनों में ही सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हुई है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में जिला में एक्टिव केस 621 तक पहुंच गए है. ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से फाॅलो करने के साथ-साथ सैंपलिंग व वैक्सीनेशन के लिए भी स्वेच्छा से आगे आने का बार-बार आग्रह कर रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details