हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हिम सुरक्षा अभियान' को सफल बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार, 60 टीमें की गई तैयार

प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए "हिम सुरक्षा अभियान" को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राजगढ़ के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है. नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ के डॉ. हितेंद्र ने बताया कि इन टीमों में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलोपैथी व आयुर्वेद फार्मासिस्ट, आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के साथ-साथ टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

नागरिक चिकित्सालय राजगढ़
नागरिक चिकित्सालय राजगढ़

By

Published : Dec 7, 2020, 1:05 PM IST

राजगढ़: प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए 'हिम सुरक्षा अभियान' को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राजगढ़ के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है, जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके. इस कार्य योजना के तहत 60 टीमें तैयार की गई है. राजगढ़ की 30 पंचायतों में लोगों को घर-घर जाकर कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रही है.

रोगियों की बनाई जा रही लिस्ट

यह जानकारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ के डॉ. हितेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इन टीमों में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलोपैथी व आयुर्वेद फार्मासिस्ट, आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के साथ-साथ टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. डॉ हितेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत कोविड-19 संदिग्ध के साथ-साथ अन्य बीमारियों वाले रोगियों का पता लगाकर उनकी लिस्ट बनाई जा रही है.

लक्षणों को छिपाएं नहीं

डॉ. हितेंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी लक्षण होने पर छिपाए नहीं और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपनी पूरी जानकारी प्रदान करके उनकी मदद करें. उन्होंने बताया कि आज सभी टीमों का निरीक्षण भी किया गया. डॉ. हितेंद्र ने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और राजगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में ही दो दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है.

नियमों का करें पालन

डॉ. ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सभी कोविड नियमों की पालना करने की सलाह दी और कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और बिना वजह बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाये नहीं और सामने आकर अपना टेस्ट करवाए. ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

पढ़ें:सिरमौर में हिम सुरक्षा अभियान में जारी, सिरमौर में 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details