पांवटा साहिब:कोरोना वायरस को लेकर पांवटा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग वायरस को लेकर लोगों को घर-घर जा कर जागरूक कर रहा है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है. लोगों को इसके बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग पांवटा ने भी बुधवार को पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी. साथ ही आशा वर्कर को बताया कि वायरस से बचने के लिए क्या-क्या उपाय है. लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे मे समझा सकें.