पांवटा साहिब :कोराना वायर से लोग परेशान हैं. ऐसे में कभी गर्मी तो कभी बारिश के रोज बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा. बरसात शुरू होते ही सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कोरोना वायरस के बीच में लोगों को इस बदलते मौसम में अपना ख्याल रखना होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंस को कायम रखान होगा. कोरोना वायरस के अलावा बाकी फ्लू भी एक-दूसरे से मिलने से फैलने की संभावना रहती है. सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखना होगा.
डॉ संजीव सहगल ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल में पूरी तैयारियां मौसम में बदलाव को लेकर की गई है. दवाइयों का पूरा इतंजाम है और स्टाफ को भी अलर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पताल में तीन विधानसभा से लोग बड़ी संख्या में रोज अस्पताल इलाज कराने आते हैं.