हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुष ग्राम परियोजना के तहत शंभूवाला में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 122 मरीजों की निशुल्क जांच - Ayush gram yojna nahan

केंद्रीय आयुष मिशन के तहत सिरमौर जिला में आयुर्वेद विभाग आयुष ग्राम परियोजना के तहत छोटे-छोटे गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है. इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा जहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है. वहीं, कोरोना से बचाव व आयुष क्वाथ काढ़ा बनाने बारे में जानकारी दी जा रही है.

आयुष ग्राम योजना
आयुष ग्राम योजना

By

Published : Oct 26, 2020, 6:43 PM IST

नाहन: केंद्रीय आयुष मिशन के तहत सिरमौर जिला में आयुर्वेद विभाग आयुष ग्राम परियोजना के तहत छोटे-छोटे गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है. इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा जहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है. वहीं, कोरोना से बचाव व आयुष क्वाथ काढ़ा बनाने बारे में जानकारी दी जा रही है.

इसी कड़ी में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष ग्राम के लिए चयनित बनकलां पंचायत के शंभूवाला पंचायत घर में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने किया.

वीडियो.

शिविर में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने करीब 122 मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की. साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई. इसके अलावा शिविर में लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया.

आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारीक ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत राज्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की भी जांच की गई. साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

यह शिविर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया, जिसके तहत लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया.

पढ़ें:आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details