हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत शिलाई में निर्विरोध बना प्रधान, सरकार की ओर से निर्धारित इनाम की हुई हकदार - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

शिलाई विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु माने जाने वाली ग्राम पंचायत शिलाई में काफी मथापच्ची के बाद आखिरकार नामांकन वापसी के निर्धारित समय से पूर्व ग्राम पंचायत शिलाई निर्विरोध चुन ली गई. बताते चलें कि शिलाई पंचायत पहली बार निर्विरोध चुनी गई है और सरकार की ओर से निर्धारित इनाम की हकदार हो गई है.

head-unopposed-in-gram-panchayat-shilai
फोटो

By

Published : Jan 6, 2021, 10:36 PM IST

शिलाई:शिलाई विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु माने जाने वाली ग्राम पंचायत शिलाई में काफी मथापच्ची के बाद आखिरकार नामांकन वापसी के निर्धारित समय से पूर्व ग्राम पंचायत शिलाई निर्विरोध चुन ली गई.

पहली बार चुनी गई निर्विरोध शिलाई पंचायत

महिला आरक्षित इस सीट पर 4 महिलाओं ने अपनी दावेदारी की थी, लेकिन नामांकन वापसी समय से पहले तीनों ने अपना समर्थन शीला देवी को दे दिया, जिसमें शीला देवी को प्रधान और कपिल चंद को उप-प्रधान चुन लिया गया है. वार्ड सदस्यों में फूलमा देवी, निर्मला देवी, राहुल, कल्याण सिंह, बालक राम, कांता देवी, सविता देवी, शीला देवी और चमेल सिंह चुने गए है. पंचायत ने रमेश चंद को निर्विरोध बीडीसी सदस्य मनोनीत किया.

बता दें कि शिलाई पंचायत पहली बार निर्विरोध चुनी गई है और सरकार की ओर से निर्धारित इनाम की हकदार हो गई है.

ये भी पढ़ेंः-शाम 4 बजे से पहले छोड़ना होगा अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल, मौसम को लेकर जारी निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details