नाहन:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के हजारों लोग मंगलवार को अपने अधिकारों के लिए जिला मुख्यालय नाहन की सड़कों पर उतरे. महिलाओं, युवाओं सहित हजारों लोगों ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक विशाल आक्रोष रैली निकाली. साथ ही डीसी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हाटी समुदाय ने हाटी बिल को लागू न करने के खिलाफ हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
जल्द हाटी बिल को लागू करने की मांग:इस बीच मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द हाटी बिल को लागू करने की मांग की. केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र हिंदूस्तानी ने कहा कि 56 वर्षों से हाटी अपने अधिकार को पाने के लिए शांतिपूर्वक लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन अब हाटी समुदाय के सब्र का बांध टूट चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एसटी अधिनियम को लागू नहीं कर रही. जानबूझ कर इस मामले को लटकाया जा रहा है.
प्रदेश सरकार नहीं कर रही हाटी बिल को लागू: युवाओं को उच्च न्यायालय जाकर एसटी प्रमाण पत्र बनवाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त माह में जब राष्ट्रपति से हाटी बिल को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी हैं, तो प्रदेश सरकार इसे लागू क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने इस मामले में सरकार व उद्योग मंत्री को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले 7 दिन का समय दिया गया था, लेकिन बीच में बूढ़ी दीवाली को देखते हुए अब सरकार को 15 दिन का समय दिया गया है. यदि इस समयावधि में सरकार हाटी बिल को लागू नहीं करती, तो मजबूरन हाटी समुदाय को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. समुदाय अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.