पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के हाटी अधिकार मंच के संयोजक इंद्र सिंह राणा दुर्गम गांव में पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रहे हैं. वह लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
इसी कड़ी में हाटी अधिकार मंच संयोजक ने दुर्गम गांव पीपली में गरीब परिवारों का हाल जाना. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी व्यथा को भी बयां किया. ग्रामीणों का कहना है कि वैश्विक महामारी को फैले इतना समय हो गया है, लेकिन कोई भी सुविधा नहीं मिल पाई है.
न कोई नेता यहां मास्क और सेनिटाइजर बांटने पहुंचा है और न ही उन्हें किसी ने राशन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो कोरोना संकट उपर से बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बारिश के कारण खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में आने वाले समय में उन्हें नकदी और अनाज की काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
हाटी अधिकार मंच के संयोजक इंद्र सिंह राणा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि यहां के गरीब तबके प्रशासनिक सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें:पैतृक गांव में शहीद मेजर अनुज सूद को दी गई श्रद्धांजलि, कश्मीर में हुए थे शहीद