पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में किसानों को इन दिनों दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना वायरस ने किसानों को बेबस बना दिया, वहीं दूसरी तरफ खराब मौसम किसानों की किस्मत पर ओले बन कर गिरा है.
शनिवार देर रात अचानक आयी तेज आंधी-पानी से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, लहसुन प्याज की फसलों तबाह हो गई. आंधी तुफान ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.
किशनपुरा पंचायत के प्रधान जोगेन्दर कुमार ने बताया कि अचानक खराब हुए मौसम की वजह से तेज आंधी ने तबाही मचा दी. पंचायत प्रधान ने बताया कि कहीं पर सड़कों पर पेड़ गिर गए तो किसी की झोंपड़ियां बर्बाद हो गई.
ओलावृष्टि की वजह से रब्बी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. पहले कोरोना वायरस से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसके बाद अब प्राकृति की मार ने किसानों के आंसू निकाल दिए. इलाके के बुजुर्ग किसानों का कहना है कि उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो गयी. फसल पूरी तरह से तैयार थी. उसे खेतों से घर लाना बाकी था, लेकिन प्रकृति ने ऐसी मार मारी कि अब उससे उबरना मुश्किल दिखता है.
वहीं पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस घटना के बारे में सूचना मिली है. वह खुद मौके पर जाकर किसानों की समस्या का निवारण करने के लिए जाएंगे. किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें:तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम