सिरमौर: जिला में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सोमवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंची हुई थी.
सिरमौर में 550वें प्रकाशोत्सव की धूम, गटका पार्टियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - गटका पार्टियों के युद्ध कौशल
550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सोमवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंची हुई थी.
डिजाइन फोटो
नगर कीर्तन में आकर्षण का केंद्र गटका पार्टियों के युद्ध कौशल से जुड़े हैरतअंगेज करतब रहे, जिसमें बच्चों ने भी भाग लिया. सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के लिए पांवटा साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
शहर में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह खाने पीने के स्टाल लगाए गए हैं. वहीं, सोमवार शाम को नाहन शहर में भी प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान शोभा यात्रा के साथ शहर की परिक्रमा की गई.