हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में भी गुरुपर्व की धूम, 1685 में सिरमौर रियासत में आए थे गुरु गोबिंद सिंह - Gurpurab festival

नाहन गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के 354वें प्रकाशों उत्सव पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा गया है और लोग यहां आकर अपना शीश नवा रहे हैं. सिख समुदाय के दशम गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने नाहन शहर में करीब साढ़े आठ महीने का समय बिताते हुए सिरमौर रियासत की रक्षा की थी.

nahan gurudwara
nahan gurudwara

By

Published : Jan 20, 2021, 5:23 PM IST

नाहन: सिख समुदाय के दशम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाश उत्सव जिला मुख्यालय नाहन में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशम अस्थान नाहन को जहां इस पावन अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

वहीं, इस मौके पर कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया गया है. कीर्तन दरबार में पांवटा साहिब से आए रागी जत्थे शब्द कीर्तन का संचार कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर शब्द कीर्तन का आनंद ले रहे हैं. सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का आना जारी है. इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है.

वीडियो.

कीर्तन दरबार का आयोजन

नाहन गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के 354 वें प्रकाशों उत्सव पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा गया है और लोग यहां आकर अपना शीश नवा रहे हैं. गौरतलब है कि सिख समुदाय के दशम गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने नाहन शहर में करीब साढ़े आठ महीने का समय बिताते हुए सिरमौर रियासत की रक्षा की थी.

गढ़वाल के राजा के साथ विवाद को लेकर सिरमौर के राजा ने उन्हें यहां आमंत्रित किया था. गुरु गोबिंद सिंह 30 अप्रैल 1685 को सिरमौर रियासत में नाहन आए थे और करीब साढ़े 8 महीने तक वह नाहन में ही रहे थे.

पढ़ें:'कौन है नड्डा' पर बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज, राहुल गांधी पर ही अटकी है कांग्रेस की गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details