पांवटा साहिब: कोरोना काल के दौरान कई जगह सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटका रहा, लेकिन अनलॉक के बाद भी नगर के शौचालयों में लॉक है. ईटीवी भारत की टीम ने जब शौचालयों का रियलिटी चेक किया तो कहीं ताला लटका मिला तो कहीं दरवाजा नहीं मिला.
कहीं ताला, कहीं गंदगी
नेशनल हाईवे मुख्य बाजार के पास बने शौचालय अधिकांश शो-पीस बनकर रह गए हैं. बद्रीपुर चौक पर बना शौचालय के भी कुछ ऐसे ही हालात हैं, 3 महीनों से सफाई कर्मचारी नहीं होने की वजह से यहां पर खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है. परशुराम चौक पर शौचालय में ताले लगे हुए हैं. वहीं, विश्वकर्मा चौक पर शौचालय का दरवाजा टूटा मिला. यहां पर भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. मिनी सचिवालय नगर परिषद कार्यालय के पास बने शौचालय की हालत भी कमोबेश ऐसे ही हैं. इधर इंदिरा मार्केट के शौचालय में 8 महीनों से ताला लटका हुआ है.
अब तो खोल देना चाहिए
शौचालयों में ताला लगा होने के कारण लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय निवासी मनोज गुप्ता और संजीव गुप्ता बताते हैं कि त्योहारों में भीड़ होने के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया. आसपास के दुकानदारों और खरीदारों को ताला लगा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया ऐसे में वो खुले में शौच करने पर मजबूर हैं. जिनकी व्यवस्थाओं की जवाबदारी है वो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. अनलॉक एलान हुए और बाजार खुले हुए भी काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन शौचालयों पर लटका ताला आम लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहा है.
पाइप हो गई चोरी
इस मामले को लेकर जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनका फिर वही रटा रटाया सरकारी जवाब मिला कि जल्द सब ठीक हो जाएगा. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया सभी शौचालयों को ठीक किया जाएगा. एक जगह पाइप चोरी हो गई है. इसे भी ठीक कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-औद्योगिक क्षेत्र पांवटा में आए दिन होते रहते हैं हादसे, श्रमिकों को समय से नहीं मिला पाता मुआवजा
ये भी पढे़ं-कोरोना काल में अस्पतालों में बढ़ी सुविधाएं, रेपिड टेस्ट के साथ अपग्रेड हुए अस्पताल