हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान के ननकाना साहब से पांवटासाहिब पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत, ऐतिहासिक नगर कीर्तन देखने के लिए उमड़ी भीड़ - India

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब से ननकाना साहिब पांवटा साहिब पहुंच गया है. इस दौरान शहर के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक नगर कीर्तन को देखने के लिए उमड़ी भीड़ ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

नगर कीर्तन

By

Published : Aug 14, 2019, 2:51 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पाकिस्तान के ननकाना साहब से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की यात्रा का स्वागत किया गया.
पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन के लिए विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर सहित जिला प्रशासन व सैकड़ों कि संख्या में पांवटा निवासियों ने इस नगर कीर्तन और पालकी का स्वागत का जोरदार स्वागत किया.


पाकिस्तान के इस नगर कीर्तन की पालकी में गुरु साहब के अस्त्र-शस्त्र और संगीत इंस्ट्रूमेंट की भी नुमाइश की गई. अंतरराष्ट्रीय कीर्तन 72 वर्षों में पहली बार पहुंचा है. जिसे देखने के लिए पांवटा शहर के लोगों की उमड़ पड़ी.

वीडियो


पाकिस्तान से पहुंची संगत के लिए बहराल से लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब तक जगह-जगह स्वागत के लिए श्रद्धालु नजर आए. नगर कीर्तन ने यमुना नगर के रास्ते हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश किया.


इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह देश के लिए गौरव का दिन है. गुरु नानक देव जी से जुड़ी उनकी वस्तुएं पहली बार भारत में पहुंची है. वह प्रदेश सरकार की ओर से पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन का स्वागत करने के लिए आए हैं और उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने हैं.

वीडियो


आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन जो कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब से होते हुए 5 राज्यों से गुजरते हुए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब बॉर्डर में पहुंचा है, जहां पर सिख धर्म व अन्य धर्मों के लोगों ने इस अंतरराष्ट्रीय कीर्तन का भव्य स्वागत किया.


आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय नगर कीर्तन का आयोजन श्री गुरु नानक देव जी 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस कीर्तन के भव्य स्वागत के लिए पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा उचित इंतजाम किए गए थे. यात्रा 72 घंटे देरी होने के कारण य पांवटा साहिब में ज्यादा देर नहीं रुक पाई.


जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कीर्तन को देखते हुए पांवटा साहिब में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details