नाहनः विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला सिरमौर की सभी 259 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. ग्राम सभाओं में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के रखरखाव सहित जल शक्ति विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल की महत्वता को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया. साथ ही इसी बीच ग्राम सभाओं में जल शक्ति विभाग द्वारा विशेष किट से पानी की गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण भी पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया.
प्राकृतिक जल स्त्रोतों के प्रति लोगों को किया जागरूक
जल शक्ति विभाग के एसडीओ जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी की बूंद को कैसा बचाया जा सके, इसको लेकर विश्व जल दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है. पंचायतों में जल जीवन मिशन सहित प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.