नाहन: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं में प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. स्कूल के ग्रीन आर्मी इको क्लब की छात्राओं ने प्रदेश भर में दूसरा पुरस्कार प्राप्त कर जिला व स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल का यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की एवज में शिमला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे.
शिमला के पीटर ऑफ में पर्यावरण दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. पुरस्कार स्वरूप कन्या स्कूल के ग्रीन इको क्लब की छात्राओं को 20 हजार रूपए के साथ ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया है. इस समारोह में प्रदेश के चुनिंदा लोगों, संगठनों एवं क्लबों को पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया. इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के ग्रीन आर्मी इको क्लब को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.