हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्ल्स स्कूल नाहन का प्रदेश भर में डंका, दूसरा पुरस्कार हासिल कर बढ़ाया मान - राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला

ग्रीन आर्मी इको क्लब की सहप्रभारी नीशा बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्लब ने कई बेहतरीन कार्य किए हैं, जिसकी बदौलत उन्हें यह पुरस्कार मिला है. पूरे साल भर पर्यावरण को बचाने में छात्राओं ने अथक प्रयास किए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 7, 2019, 7:45 PM IST

नाहन: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं में प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. स्कूल के ग्रीन आर्मी इको क्लब की छात्राओं ने प्रदेश भर में दूसरा पुरस्कार प्राप्त कर जिला व स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल का यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की एवज में शिमला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे.

शिमला के पीटर ऑफ में पर्यावरण दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. पुरस्कार स्वरूप कन्या स्कूल के ग्रीन इको क्लब की छात्राओं को 20 हजार रूपए के साथ ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया है. इस समारोह में प्रदेश के चुनिंदा लोगों, संगठनों एवं क्लबों को पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया. इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के ग्रीन आर्मी इको क्लब को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

ग्रीन आर्मी इको क्लब की सहप्रभारी नीशा बंसल

कन्या स्कूल की प्रिंसिपल मीरा बंसल ने द्वितीय पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं व क्लब के पदाधिकारी अध्यापकों को बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि अगली बार स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेगा. स्कूल के क्लब की छात्राओं ने भी पुरस्कार मिलने पर कहा कि इससे वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन को जाता है.

ग्रीन आर्मी इको क्लब की सहप्रभारी नीशा बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्लब ने कई बेहतरीन कार्य किए हैं, जिसकी बदौलत उन्हें यह पुरस्कार मिला है. पूरे साल भर पर्यावरण को बचाने में छात्राओं ने अथक प्रयास किए. अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर लोगों को इस दिशा में जागृत करना का प्रयास किया. पर्यावरण को बचाने के लिए कई नए प्रयास किए गए.

ये भी पढ़ें- पर्यटन विभाग करवाएगा युवाओं को टूरिस्ट गाइड का कोर्स, यहां करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details