नाहन: सिरमौर में एक निर्माणाधीन मकान के लैंटर में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस 180 सरकारी सीमेंट के बैग बरामद किए हैं. मामला पांवटा साहिब थाना में दर्ज किया गया है.
चोरी-छिपे निर्माणाधीन मकान में इस्तेमाल हो रहा था सरकारी सीमेंट, मौके से 212 बैग बरामद - निर्माणाधीन मकान
गुप्त सूचना पर पांवटा साहिब थाना की टीम मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन मकान के साथ बनाए गए स्टोर से सीमेंट से भरे हुए 180 बैग्स बरामद किए.
![चोरी-छिपे निर्माणाधीन मकान में इस्तेमाल हो रहा था सरकारी सीमेंट, मौके से 212 बैग बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3079637-thumbnail-3x2-govt-cement.jpg)
जानकारी के अनुसार जामनीवाला रोड पर कमरउ का रहने वाला गुलाब सिंह अपने मकान की दूसरी मंजिल का लैंटर डाल रहा था, जिसमें सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पांवटा साहिब थाना की टीम मौके पर पहुंची और मकान के साथ बनाए गए स्टोर से सीमेंट से भरे हुए 180 बैग्स बरामद किए. साथ ही पुलिस को 32 सीमेंट के खाली बैग पड़े मिले.
पुलिस ने बताया कि सीमेंट बैग्स पर नोट फॉर रिटेल/रिसेल लिखा हुआ था और ये सरकारी सीमेंट था. सीमेंट के सभी बैग्स को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के हवाले कर दिया है. वहीं, आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है, जहां आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.