शिमला: कोविड-19 संकट के समय प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन ही की जा रही हैं. अभी तक 90 फीसदी ऑनलाइन पाठ्यक्रम विश्वविद्यालयों ने छात्रों का पूरा कर लिया है. अब फिलहाल छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ली जा रही हैं, सिर्फ ऑनलाइन पुस्तकालय सुविधा ही दी जा रही है.
वहीं, प्रवेश परीक्षाओं के लिए समितियां गठित की जा चुकी हैं. जागरूकता कार्यक्रम पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सभी विश्वविद्यालय इस कार्य को कर रहे है और इसे लेकर फीडबैक भी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को दी है.
प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने बातचीत कर विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से सुझाए गए विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं की तैयारी और अगले सत्र को लेकर रोडमैप की जानकारी ली.