हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ददाहू में बच्चों के साथ संवाद करने पहुंचे राज्यपाल, कई मुद्दों पर छात्रों से की बातचीत - Hydro power campaign

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को ददाहू के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से सीधा संवाद करने पहुंचे. बच्चों ने भी राज्यपाल के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और बच्चों के जवाबों से राज्यपाल बेहद खुश दिखाई दिए.

दादहू में बच्चों के साथ संवाद करने पहुंचे राज्यपाल.

By

Published : Nov 25, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:37 PM IST


शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को ददाहू के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से सीधा संवाद करने पहुंचे. स्कूल स्टाफ व बच्चों ने राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया और राज्यपाल स्कूली बच्चों से सीधे रूबरू हुए.

राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, जल शक्ति अभियान, नशा मुक्त हिमाचल जैसे कार्यक्रमों पर बच्चों से सवाल किए. बच्चों ने भी राज्यपाल के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और बच्चों के जवाबों से राज्यपाल बेहद खुश दिखाई दिए.

मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बच्चों से वार्तालाप करके और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में काफी जानकारी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई मुहिम नशा मुक्त भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषय बच्चों तक पहुंच गए हैं. यह जन आंदोलन कार्यक्रम काफी आगे बढ़ेंगे. ऐसी उन्हें उम्मीद है.

वीडियो.

राज्यपाल ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत के साथ-साथ नशा मुक्त हिमाचल होना चाहिए. ये केवल सरकारी कार्यक्रमों के जरिए ये संभव नहीं है. ये तभी संभव होगा जब यह जन आंदोलन बने. जन आंदोलन बनने पर ही ये कार्यक्रम सफल हो पाएंगे.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details