नाहनः केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सिरमौर जिला को देश भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है. लिहाजा 24 फरवरी को सिरमौर प्रशासन को दिल्ली स्थित पूसा कैंपस में पुरस्कार के लिए निमंत्रण मिला है.
केंद्र सरकार ने बनाए थे तीन मुख्य मापदंड
दरअसल जिला सिरमौर को शिकायत निवारण श्रेणी में बेहतर कार्यान्वयन के लिए चयनित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने तीन मुख्य मापदंड बनाए थे, जिसमें अधिकांश आधार प्रमाणीकरण, शिकायत निवारण व भौतिक सत्यापन शामिल है. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए देश भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित होने पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिला वासियों को बधाई दी है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी जानकारी
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला सिरमौर में गत एक वर्ष में लगभग 97 शिकायतें किसानों ने दर्ज करवाई थी. जिनका समाधान कर दिया गया है और वर्तमान में जिला सिरमौर में किसी भी किसान की कोई भी शिकायत पोर्टल पर समाधान हेतु लंबित नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला की शिकायत हेतु निवारण औसत समय 3 दिन है. जबकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए 7 दिन का अधिकतम समय निर्धारित किया गया है. डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायत निर्धारण मद में जिला सिरमौर को इस उपलब्धि हेतु देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा