हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर का फिर बजा डंका, PM किसान योजना के सफल कार्यान्वयन  में देश भर में दूसरा स्थान - केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सिरमौर जिला को देश भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला सिरमौर में गत एक वर्ष में लगभग 97 शिकायतें किसानों ने दर्ज करवाई थी. जिनका समाधान कर दिया गया है और वर्तमान में जिला सिरमौर में किसी भी किसान की कोई भी शिकायत पोर्टल पर समाधान हेतु लंबित नहीं है.

DC Sirmaur Dr. RK Paruthi
डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी

By

Published : Feb 20, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:10 PM IST

नाहनः केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सिरमौर जिला को देश भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है. लिहाजा 24 फरवरी को सिरमौर प्रशासन को दिल्ली स्थित पूसा कैंपस में पुरस्कार के लिए निमंत्रण मिला है.

केंद्र सरकार ने बनाए थे तीन मुख्य मापदंड

दरअसल जिला सिरमौर को शिकायत निवारण श्रेणी में बेहतर कार्यान्वयन के लिए चयनित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने तीन मुख्य मापदंड बनाए थे, जिसमें अधिकांश आधार प्रमाणीकरण, शिकायत निवारण व भौतिक सत्यापन शामिल है. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए देश भर में दूसरे स्थान के लिए चयनित होने पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिला वासियों को बधाई दी है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी जानकारी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला सिरमौर में गत एक वर्ष में लगभग 97 शिकायतें किसानों ने दर्ज करवाई थी. जिनका समाधान कर दिया गया है और वर्तमान में जिला सिरमौर में किसी भी किसान की कोई भी शिकायत पोर्टल पर समाधान हेतु लंबित नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला की शिकायत हेतु निवारण औसत समय 3 दिन है. जबकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए 7 दिन का अधिकतम समय निर्धारित किया गया है. डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायत निर्धारण मद में जिला सिरमौर को इस उपलब्धि हेतु देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वकांक्षी योजना

डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश में छोटे और सीमांत किसानों को कृषि पद्धतियां के आधुनिकीकरण व कृषि संबंधी एवं घरेलु जरूरतों को पूरा करने हेतु सहायता प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों को सालना 6000 रुपये (2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में) सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं.

59430 किसान उठा रहे योजना का लाभ

सिरमौर में अभी तक कुल 59430 किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हें अब तक 35 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि आबंटित की जा चुकी है. किसानों को इस के तहत अभी तक सरकार की ओर से 7 किश्तें जारी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 24 फरवरी 2019 को किया गया था. पुरस्कार के चयनित होने पर डीसी सिरमौर ने जिला वासियों को शुभकामनाएं भी दी है.

पहले भी सिरमौर प्रशासन हासिल कर चुका है राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब देश भर में सिरमौर जिला का डंका बजा है, बल्कि इससे पहले भी सिरमौर जिला प्रशासन कई मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल कर चुका है. अब एक बार फिर जिला सिरमौर प्रशासन ने देश भर में प्रदेश का मान बढ़ाया है.

पढ़ें:छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमानी का लगाया आरोप

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details