नाहन:सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बड़यालटा स्थान को प्रदेश सरकार ने पैराग्लाइडिंग (paragliding ) के लिए हरी झंडी दे दी है. पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी. राजगढ़ के सेरजगास के बाद पैराग्लाइडिंग के लिए बड़यालटा दूसरी साइट होगी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान की है.
ट्रायल सफर रहा:बीडीसी संगड़ाह के चेयरमैन मेला राम शर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल को सरकार द्वारा माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली (Mountaineering Institute Manali) के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा साइट पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे. इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के पायलट ज्योती, रंजीत, राजकुमार, दिनेश व धर्मेंद्र आदि ने यहां 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी.
आसमान में उड़ेंगे मानव परिंदे: डीसी सिरमौर के माध्यम से तकनीकी कमेटी की सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहां पैराग्लाइडिंग की मंजूरी संबधी नोटिफिकेशन जारी की गई. बीडीसी अध्यक्ष मेला राम ने बताया कि सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहां बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे.