नाहन: औद्योगिक इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक आग कालाअंब मोगीनंद मं बैटरी लैड (सिक्का) बनाने वाली फैक्ट्री जलकर राख हो गई. दमकल सूचना के बाद पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
औद्योगिक इलाके में फैक्ट्री में आग, लाखों का सामान जलकर राख - नाहन में फैक्ट्री में लगी आग
नाहन के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब मोगीनंद में बैटरी लैड (सिक्का) बनाने वाला एक उद्योग जलकर राख हो गया है. मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लगने से अंदर रखा कच्चा माल जलकर राख हो गया.
नाहन में फैक्ट्री में आग
हालांकि आग किन कारणों से लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से बैटरी लैड समेत 28 टन कोयला, कच्चा माल, बैटरी स्क्रैप सहित मशीनरी जल गई. बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.