नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों ने रविवार को ई-मेल के माध्यम से डीसी सिरमौर से कंटेनमेंट जोन से संबंधित प्रशासन की आगामी रणनीति को लेकर जहां सवाल पूछे है, वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.
बता दें कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक व्यापाक स्तर पर कोरोना की मार झेल चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इसी के तहत संबंधित क्षेत्र के शिक्षित तबके ने डीसी सिरमौर को एक ई-मेल भेज यह सवाल पूछा है कि आखिर कब तक गोबिंदगढ़ मोहल्ला को सील रखा जाएगा.
पिछले तकरीबन 25 दिनों से गोबिंदगढ़ के लोग घरों में ही कैद हैं. जिसके चलते स्थानीय युवाओं ने प्रशासन से यह जानकारी भी मांगी है कि मोहल्ले को अनलॉक करने के लिए क्या रणनीति बनाई जा रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के उन लोगों की समस्याओं को भी उजागर किया है, जिनका घर रोजाना की दिहाड़ी से ही चलता है.
स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि आज डीसी सिरमौर को स्थानीय निवासियों की तरफ से एक ई-मेल भेजी गई है. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा दी गई मदद के लिए डीसी सिरमौर का आभार व्यक्त किया है. साथ ही डीसी से यह जानकारी भी मांगी है कि जिला प्रशासन की अब मोहल्ला गोबिंदगढ़ को लेकर आगे की क्या रणनीति है.