हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी से भरे ड्रम में डूबने से बच्ची की मौत, पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत - sirmaur girl death

सिरमौर जिले से दो घटनाएं सामने आई है. जिसमें एक बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरी ओर एक व्यक्ति के पेड़ से गिरकर मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 10:32 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बच्ची के डूबने से और एक व्यक्ति के पेड़ से गिरने से मौत का मामला सामने आया है. सिरमौर जिले के गांव पथरोठी में एक 3 साल की बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. वहीं, उपमंडल संगड़ाह में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई. दोनों घटना से क्षेत्र के लोगों में दुख का माहौल है.

पहला मामला पच्छाद उप मंडल के ग्राम पंचायत धरोटी के गांव पथरोठी से सामने आया है. जहां घर के बाहर आंगन में खेल रही 3 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. वहीं, बच्ची के परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी कि उनकी बेटी वंशिका ड्रम में डूब गई है.

परिजनों को जैसे ही बच्ची के ड्रम में डूबने का पता चला, तो वह उसे लेकर सिविल अस्पताल सराहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तोड़ चुकी थी. इस घटना से परिजन काफी सदमे में है. वहीं, इस दुखद घटना से क्षेत्र में भी शोक की लहर है. नायब तहसीलदार अश्वनी शर्मा ने पीड़ित परिवार को फोरी राहत के रूप में 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की है.

वहीं, दूसरे मामले में जिला के उपमंडल संगड़ाह में पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई है. जो गेहल का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह सतपाल अपने पशुओं के लिए पत्तियां लेने जंगल गया था. इसी बीच वह पेड़ से गिरकर गहरी खाई में गिर गया.

ग्रामीण उसे हरिपुरधार अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए संगडाह भेजा गया है. नायब तहसीलदार हरिपुरधार संतोष ने मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की.

ये भी पढ़ें:जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की चलती गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

Last Updated : Jan 12, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details