सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बच्ची के डूबने से और एक व्यक्ति के पेड़ से गिरने से मौत का मामला सामने आया है. सिरमौर जिले के गांव पथरोठी में एक 3 साल की बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. वहीं, उपमंडल संगड़ाह में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई. दोनों घटना से क्षेत्र के लोगों में दुख का माहौल है.
पहला मामला पच्छाद उप मंडल के ग्राम पंचायत धरोटी के गांव पथरोठी से सामने आया है. जहां घर के बाहर आंगन में खेल रही 3 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. वहीं, बच्ची के परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी कि उनकी बेटी वंशिका ड्रम में डूब गई है.
परिजनों को जैसे ही बच्ची के ड्रम में डूबने का पता चला, तो वह उसे लेकर सिविल अस्पताल सराहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तोड़ चुकी थी. इस घटना से परिजन काफी सदमे में है. वहीं, इस दुखद घटना से क्षेत्र में भी शोक की लहर है. नायब तहसीलदार अश्वनी शर्मा ने पीड़ित परिवार को फोरी राहत के रूप में 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की है.