पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में भरली और बनौर में एक्सप्लोजिव्स लाइसेंस के बिना चूना पत्थर की खदानों में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्सप्लोसिव लाइसेंस के बिना जिलेटीन लगाकर पहाड़ियों को उड़ाया जा रहा है. गिरीपार क्षेत्र से चूना पत्थर की खद्दानों में किए जा रहे विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस खदान की कहानी साफ-साफ बयां हो रही है.
वीडियो से कुछ सवाल भी खड़े हो रहे है कि बिना परमिशन के इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक प्रदेश में प्रवेश कैसे करवाया जा रहा है और इस विस्फोटक के गलत हाथों में जाने से शहरों में आतंक मचाया जा सकता है. माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किस नींद में सोए हैं.
भरली स्थित एक माइन को पहले कंप्रेसर से ड्रिल किया गया और फिर उसमें विस्फोटक का इस्तेमाल कर चूना पत्थर की पहाड़ी को तीन बार विस्फोट से उड़ा दिया गया है. इस माइन को बनौर के एक माइन ऑनर संचालित कर रहे हैं.
भरली और बनौर में चूना पत्थर माइनों से हर रोज लाखों करोड़ों रुपये का पत्थर निकाल कर खनन माफिया प्रदेश की खनिज सम्पदा बेच रहे हैं और प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए के टैक्स का चूना लगाया जा रहा है. प्रदेश में जयराम सरकार ने आते ही अवैध खनन व अवैध माइनिंग बंद करने की बात कही थी, लेकिन आज भी माइंनिंग माफिया बिना किसी रोक टोक के काम कर रहा है. उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने इस पूरे प्रकरण के बारे में कहा कि अगर किसी खदान के पास एक्सप्लोसिव लाइसेंस नहीं है तो वह विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह मामला बेहद गंभीर है. जांच की जिम्मेदारी माइनिंग ऑफिसर शरद चंद्र को सौंपी गई है और जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए हैं.