पांवटा साहिब: दिवाली के मौके पर पांवटा साहिब शहर में मिठाई की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही. शहर में त्योहार को लेकर ऐसा उत्साह था की दुकानों पर लोगों को लाइन लगाकर मिठाई खरीदनी पड़ी. हालांकि त्योहारी सीजन होने के कारण लोग साफ-सफाई वाली दुकानों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
जब ईटीवी भारत ने मिठाई खरीदने पहुंचे कुछ ऐसे ही लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन है और ऐसे में मिलावटी सामान बेचे जाने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में वो ऐसी दुकानों में ही मिठाई खरीदने जा रहे हैं जहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.