हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर मिठाई की दुकानों में लगी रही भीड़, देसी घी से बनी मिठाइयां बनी पहली पसंद - sweet shop in Paonta Sahib

दिवाली पर पांवटा साहिब शहर में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. बता दें कि लोगों को मिठाई के लिए भी लाइन लगानी पड़ रही है. दिवाली और भैया दूज के त्योहार में लोग मिठाइयां ज्यादा लेना पसंद करते हैं.

Gathering of people at a sweet shop in Paonta Sahib

By

Published : Oct 27, 2019, 7:30 PM IST

पांवटा साहिब: दिवाली के मौके पर पांवटा साहिब शहर में मिठाई की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही. शहर में त्योहार को लेकर ऐसा उत्साह था की दुकानों पर लोगों को लाइन लगाकर मिठाई खरीदनी पड़ी. हालांकि त्योहारी सीजन होने के कारण लोग साफ-सफाई वाली दुकानों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

जब ईटीवी भारत ने मिठाई खरीदने पहुंचे कुछ ऐसे ही लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन है और ऐसे में मिलावटी सामान बेचे जाने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में वो ऐसी दुकानों में ही मिठाई खरीदने जा रहे हैं जहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.

वीडियो.

वहीं, दिवाली के मौके पर मिठाई की दुकानों पर भी तरह-तरह की मिठाइयां तैयार की हैं. इसके अलावा बाजारों में लोगों ने आभूषणों और घरों के लिए मूर्तियां खरीद रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि त्योहारी सीजन होने की वजह से लोग काफी संख्या में दुकानों पर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग देसी घी में बनी मिठाइयां खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंपनी के 10 लाख लेकर फरार हुआ आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details